WPL 2025: हरमनप्रीत और सोफी एक्लेस्टोन के बीच झड़प, अंपायर ने किया बीच-बचाव
WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में खूब ड्रामा हुआ। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर, अंपायर और यूपी वॉरियर्स की सोफी एक्लेस्टोन के साथ बहस में उलझ गईं। स्लो ओवर-रेट की वजह से आखिरी ओवर में फील्डिंग रिस्ट्रिक्शन को लेकर ये सब शुरू हुआ। 19वें ओवर के बाद अंपायर ने हरमनप्रीत को बताया कि स्लो ओवर-रेट के चलते आखिरी ओवर में सिर्फ तीन फील्डर ही 30 यार्ड के घेरे के बाहर रह सकेंगे।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को ये बात रास नहीं आई। वो फौरन अंपायर से बहस करने लगीं। एमिलिया केर को आखिरी ओवर डालना था, वो भी परेशान दिख रही थीं। इसी बीच, नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी सोफी एक्लेस्टोन अंपायर के पास हरमनप्रीत कौर की तरफ इशारा करके कुछ बोलने लगीं। हरमनप्रीत को ये बिलकुल पसंद नहीं आया। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों अंपायर्स को आकर बीच बचाव करना पड़ा।
मुंबई इंडियंस को मिली आसान जीत
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के 16वें मैच में अमेलिया केर और हेले मैथ्यूज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूपी वारियर्स को छह विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। केर के शानदार पांच विकेट (5-38) और मैथ्यूज की ऑलराउंड (2-25 और 46 गेंदों पर 68 रन) प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 151 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने सीजन की अपनी सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की। इसमें जॉर्जिया वोल (33 गेंदों पर 55 रन) ने बढ़त बनाई।
4 पॉइंट के साथ अंतिम स्थान पर
6 मैचों में मुंबई इंडियंस की यह चौथी जीत है। 8 पॉइंट के साथ हरमनप्रीत कौर की टीम टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स की स्थिति काफी खराब है। 7 मैचों में टीम ने अभी तक सिर्फ दो जीत हासिल की है। 4 पॉइंट के साथ वह टेबल में आखिरी नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली है।