वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के कार्यकर्ता पहुंचे छत्तीसगढ़

रायपुर।जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतरराज्यीय आदिवासी महोत्सव में की शिरकत।विगत दिनों बैतूल लोकसभा के 22 वनवासी कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुए अंतरराज्यीय गौरव दिवस में शामिल हुए।साइंस कालेज रायपुर में आयोजित इस महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह,केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सहित भाजपा विधायक जनप्रतिनिधियो ने शिरकत की।रंगारंग जनजातीय गौरव दिवस महोत्सव में कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।इस महोत्सव में भारतवर्ष के 21 राज्यो से आये कार्यकर्ताओ ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई।आदिवासी समाज से जुड़े लोगों को सीएम साय ने सम्मानित किया।जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम का आगाज़ प्रधानमंत्री मोदी ने किया।प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के जमुई में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़कर सम्बोधित किया।भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उनके ऐतिहासिक बलिदान एवं उनकी विरासत को याद किया गया।इस मौके पर डाक टिकट,स्मारक सिक्का जारी कर,6हजार 6सो चालीस करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन,भूमिपूजन किया गया।ईस कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास विभाग मंत्रालय दिल्ली के सहयोग से बैतूल संसदीय क्षेत्र वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भाटी के नेतृत्व में गणेश मर्सकुले,ममलेश उइके,रघुवीर धुर्वे,महेश जामने, निर्भय राम,उज्ज्वल मार्को,बृजलाल कलम,विनोद कासदे,राजकुमार कासदे, मनीष पांसे,कमलसिंह कासदे,सन्दीप उइके,कृष्ण कुमार कासदे, देवीसिंह उईके, अर्जुन उईके, कलम पांसे,संतोष धुर्वे,रोशन कुमरे,संतोष भलावी,नारायण परते,सतीश धुर्वे सहित अरविंद धुर्वे ने छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ भागीरथ भाटी प्रदेश उपाध्यक्ष