हरदा । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिले के समस्त शासकीय विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों को मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जानी थी इसी अनुक्रम में प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सलेंस स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।      राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरुकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है । इसी उद्देश्य से प्रति वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है ज्ञात हो कि 25 जनवरी 2025 को 15 वाँ मतदाता दिवस मनाया जा रहा है । आज के इस शपथ समारोह में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ संगीता बिले के मार्गदर्शन में उक्त शपथ समारोह आयोजित हुआ जिसमे डॉ धीरा शाह, डॉ राकेश परस्ते, राजेश गौर, मनीष परसाई, आशा गायकवाड, चंद्रकिशोर लोखंडे, के एल मालवीय, मनोज मालवीय, डॉ सावेंद्र पटेल, रामदयाल मकवाना, एच एन जोशी, राजेश बिल्लौर डॉ वंदना मगरदे, डॉ. हरिहर लभानिया डॉ.सावेन्द्र पटेल, डॉ. प्रतिष्ठा कुमेकर श्री बृजेश शाक्यबर  डॉ. अंजली गुप्ता डॉ वैशाली तिवारी, डॉ पारसनाथ वेले लोकेंद्र पाटीदार, गुंजन सोलंकी, भावना अग्रवाल, डॉक्टर प्रियंका राय डॉ पूनम गुर्जर,  डॉ शितिका बरकले सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। शपथ ग्रहण,  महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी  व्ही. के. विछौतिया ने दिलाई।