वैश्य समाज ने 75 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया

हरदा । वैश्य महासम्मेलन की हरदा इकाई द्वारा रविवार को शहर के एक निजी होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के 75 मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष विकास डागा ने कहा कि "शिक्षा समाज की वास्तविक ताकत है। बच्चों को आगे बढ़ने के हर अवसर देने चाहिए।" उन्होंने विद्यार्थियों को संयुक्त परिवार की उपयोगिता बताते हुए कहा कि “जिसने अपने माता-पिता की पूजा की, वह जीवन में कभी असफल नहीं होता।"
हर साल किया जाता है आयोजन
वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि यह नवगठित कार्यकारिणी का पहला सांस्कृतिक-सामाजिक आयोजन था। समाज के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष 10वीं और 12वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है।
परिवारजनों की मौजूदगी में कार्यक्रम
जिलाध्यक्ष दीपक नेमा ने बताया कि सम्मान समारोह में बच्चों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे। प्रेरक वक्ता राजीव खंडेलवाल ने छात्रों को जीवन की चुनौतियों से जूझने और लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरणा दी। वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी। कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजजन मौजूद रहे।