जाम में Uber ड्राइवर की तबीयत बिगड़ी, महिला ने Uber खुद चलायी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गुरुग्राम की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाड़ी चलाती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, वह एक कैब में बैठी हुई हैं और कैब ड्राइवर पीछे बैठे हैं. महिला ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो वायरल हो गया. महिला ने वीडियो में बताया कि कैब ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई थी, जिस वजह से उन्होंने ड्राइवर को पीछे बैठाया और खुद ही गाड़ी चलाई.
महिला अपने परिवार के साथ गुरुग्राम से गाजियाबाद जा रही थी, जिसके लिए उन्होंने Uber बुक की थी. गुरुग्राम से दिल्ली के बीच का जाम अक्सर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता है. ऐसा ही गुरुग्राम से गाजियाबाद जा रही महिला के साथ हुआ. जब उनकी कैब दिल्ली पहुंची तो जाम में फंस गई. इसी बीच ट्रैफिक में फंसकर ड्राइवर को चक्कर आ गए और उनकी तबीयत खराब हो गई.
“मैं Uber की कैब चला रही हूं”
इसके बाद खुद महिला ने गाड़ी चलाई और गाजियाबाद पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया. महिला वीडियो में कह रही हैं, “मैं Uber की कैब चला रही हूं. क्योंकि ड्राइवर भईया की तबीयत खराब हो गई है. लोग गुड़गांव से आ रहे थे, बहुत ज्यादा ट्रैफिक हो रहा था. इसलिए ड्राइविंग आनी चाहिए, जिससे की आप किसी की मदद कर सको.”
लंबे समय तक जाम में फंसे रहे
इस दौरान महिला उस रूट पर लगा जाम भी वीडियो में दिखाती हैं. महिला ने वीडियो में ये भी बताया कि वह लंबे समय तक इस जाम में फंसे रहे, जिस वजह से ड्राइवर की तबीयत खराब हो गई और उन्होंने गाड़ी रोक दी, जिसके बाद महिला ने गाड़ी चलाई. महिला के साथ इस दौरान उनकी मां, दादी और उनकी बेटी थीं. महिला का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आपने बहुत अच्छा काम किया है.