10 मोटर सायकल सहित दो वाहन चोर को किया गिरफ्तार

हरदा शहर मे लगातार मोटर सायकल चोरिया की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय के व्दारा चोरो की पतारसी बावत विशेष टीम का गठन किया गया तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक अति. पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी की विशेष टीम के व्दारा घटना के फुटैज प्राप्त किये गये जिसके आधार पर 1. संजू उर्फ राहुल पिता सत्यनारायण सेन उम्र- 32 साल निवासी ग्वालनगर हरदा तथा जग्गा उर्फ जगदीश पिता कचरुलाल मेहरा उम्र.-32 साल निवासी ग्राम आदमपुर थाना हंडिया जिला हरदा से कुल दस (10) मोटर सायकल कुल कीमत 8 लाख रुपये जप्त की गई है। जिनका विवरण निम्नानुसार है-
01- थाना कोतवाली हरदा के अप.क्र. 613/24 धारा-303(2) बी एन.एस. मे चोरी गई मोटर सायकल होन्डा साईन जो दिनाँक 24/12/24 को चोरी हुई थी जिसे दोनो आरोपियो से सरस्वती स्कूल के पास हरदा से जप्त की गई है।
02- थाना कोतवाली हरदा के अप.क्र. 614/24 धारा-303(2) बी.एन.एस मे चोरी गई मोटर सायकल हिरोहोण्डा स्पेलेन्डर जो दिनाँक 13/12/24 को चोरी हुई थी दोनो आरोपियो गणो के व्दारा मदन पिता सुन्दरलाल जागरे निवासी आजाद नगर हरदा को बेची गई थी जो मदन से जप्त की गई जिसे धारा 317(2) बीएनएस का आरोपी बनाया गया।
03- थाना कोतवाली हरदा के अप.क्र. 615/24 धारा-303(2) बी.एन.एस मे चोरी गई मोटर सायकल सिटी 100 बजाज जो दिनाँक 19/12/24 को चोरी हुई थी जिसे दोनो आरोपियो के व्दारा शंकरसिंह पिता
काग्रेश सिंह भाटिया निवासी बस स्टैण्ड के पास हरदा को बेची गई थी जिसे धारा 317(2) बीएनएस का आरोपी बनाया गया।
04- थाना कोतवाली हरदा के अप.क्र. 616/24 धारा-303(2) बी.एन.एस मे चोरी गई मोटर सायकल टीव्हीएल स्पोर्टस जो दिनाँक 25/11/24 को चोरी हुई थी जिसे दोनो आरोपियो के व्दारा शंकरसिंह पिता काग्रेश सिंह भाटिया निवासी बस स्टैण्ड के पास हरदा को बेची गई थी जिसे धारा 317(2) बीएनएस का आरोपी बनाया गया।
05- थाना कोतवाली हरदा के अप.क्र. 617/24 धारा-303(2) बी.एन.एस में चोरी गई मोटर सायकल सिटी 100 बजाज जो दिनाँक 29/10/24 को चोरी हुई थी जिसे दोनों आरोपियो के व्दारा मदन पिता सुन्दरलाल जागरे निवासी आजाद नगर हरदा को बेची गई थी जो मदन से जप्त की गई जिसे धारा 317(2) बीएनएस का आरोपी बनाया गया।
06- थाना कोतवाली हरदा के अप.क्र. 618/24 धारा-303(2) बी.एन.एस मे चोरी गई मोटर सायकल बाक्शर बजाज जो दिनाँक 02/11/24 को चोरी हुई थी जिसे दोनो आरोपियो से ग्वाल नगर हरदा से जप्त की गई है।
07- थाना हरणगाँव जिला देवास के अप.क्र. 197/24 धारा 303(2) बी.एन.एस में चोरी गई मोटर सायकल होण्डा साईन को आरोपी संजू नाई से ग्वालनगर से जप्त की गई
08- थाना भैरुदा जिला रायसेन के अप.क्र. 414/24 धारा 303(2) बी.एन.एस में चोरी गई मोटर एच.एफ. डीलक्स को आरोपी संजू नाई से ग्वालनगर से जप्त की गई
09- थाना लसूड़िया जिला ईदोर के अप.क्र. 220/23 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर हाण्डा लियो को आरोपी संजू नाई से ग्वालनगर से जप्त की गई
10- थाना संयोगितागंज जिला रायसेन के अप.क्र. 161/24 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर होण्डा साईन को आरोपी संजू नाई से ग्वालनगर से जप्त की गई
औद्योगिक इकाई में कार्यालय प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उपनिरीक्षक प्रधान मंत्री, सोनी संजय ठाकुर पीआर. 21 दुर्गेश, प्रआर. 259 कमलेश, प्रआर. 165 राकेश चोरासे, पीआर.आर. 221 शेलेन्द्र धुर्वे, प्रआर.63 जसबन्त, प्रआर. 217 करण, 05 विक्ट्री, आर.326 वीरेन्द्र राजपूत, आर. 114 रामनरेश गुर्जर, आर. 238 दीपक, आर.268 ब्लूश आर.69 रविश कामले, आर. 231 शरद बौरासी, आर.51 हरप्रसाद, आर.चालक संजू चौहान सैन। सूरज, अरविंद तथा सायवर सैल हरदा के आर. लोकेश सातपुते सीटीवीएचआई पीआर. अजीत चौरे कन्ट्रोल रूम हरदा की विशेष भूमिका निभा रही हैं।