दो बाईक की आपस में भिड़ंत, एक गंभीर घायल
हरदा। गुरुवार को रात 9.30 बजे दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जिले के सन्यास गांव के पास की है। जहां तेज रफ्तार दोनों बाईक आमने-सामने टकरा गई। जिसमें दोनों बाईक सवार युवक घायल हो गए। रहवासियों ने 108 एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायल की पहचान अमित पिता लालसिंह गौतम उम्र 15 साल निवासी सन्यासा गांव दूसरा युवक राकेश उम्र करीब 28 साल निवासी पिपलटोला के रूप में हुई है। अमित संन्यास की ओर जा रहा था वहीं राकेश गोगिया की ओर आ रहा था तभी यात्री प्रतीक्षालय से 100 मीटर आगे दोनों की बाईक आपस में टकरा गई। जिसमें अमित के चेहरे पर गंभीर चोट आईं हैं।राकेश खालवा क्षेत्र के गांव पिपलटोला का निवासी है और पिछले डेढ़ माह से गोगिया के एक किसान के यहां मजदूरी का कार्य कर रहा था। गुरुवार की शाम वह स्वयं के काम से करताना गया था, वहीं से लौटते समय यह हादसा हुआ। दोनों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।