हरदा। पुलिस अधीक्षक हरदा  अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आर.डी.प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकीया  राबर्ट गिरवाल के नेतृत्व में सिराली पुलिस की नशे के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। थाना सिराली पुलिस टीम द्वारा ग्राम गहाल में एक मकान से 75 पेटी अवैध शराब जप्त की गई जिसकी किमत लगभग 04 लाख रूपए है तथा अवैध शराब बैचने व रखने में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया अन्य 02 आरोपी फरार है। थाना सिराली पुलिस टीम को ग्राम गहाल में अवैध शराब की सूचना मिली जो सूचना पर कार्यवाही करते शेख असलम के घर में किचन में बने गुप्त कमरे से 75 पेटी अवैध शराब जप्त की गई जिसकी किमत लगभग 04 लाख रूपए है। उक्त अवैध शराब बैचने व रखने में लिप्त आरोपी शुभम लुनिया एवं रज्जाक मुसलमान दोनो निवासी ग्राम गहाल को मौके से गिरफ्तार किया गया, अन्य दो साथी फरार है। आरोपियों ने बडे शातिर तरिके से अपने घर में किचन के पास गैस टंकियों के पीछे एक छोटा दरवाजा बना रखा था जो एक गुप्त कमरे में खुलता जिसमें आरोपियों ने अलग-अलग ब्रांड की 75 पेटी अवैध शराब रखे हुए थे। उक्त कार्यवाही पर थाना सिराली जिला हरदा में अपराध कं० -72/25 धारा 34(2) Excise Act का कायम कर विवेचना में लिया गया है, अन्य फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप यादव थाना प्रभारी सिराली, उनि गोपाल प्रसाद पाल, सउनि जितेन्द्र सिंह राजपूत, कमल किशोर मांझी, संजय शर्मा, भगवानदास यादव, प्रधान आरक्षक तुषार धनगर, जितेन्द्र पंवार आरक्षक मनमोहन यादव, सौरभ मिश्रा, अनुप उईके, रवि तिवारी, शुभम, कल्पना रघुवंशी शामिल थे।