सजा से बचने के लिए बार-बार बदला रहा था ठिकाना, गिरफ्तार....
शराब गतिविधि में शामिल एक घोषित अपराधी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह सजा से बचने के लिए से भाग रहा था। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के मुताबिक, 21 अप्रैल को अजय कुमार नाम के एक शख्स के मूवमेंट के बारे में खास जानकारी मिली थी।
उसे दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था और जेपी कलां इलाके में घूम रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने आरोपित को जेपी कलां इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता अजय कुमार (42) निवासी वीपीओ जफरपुर कलां के रूप में बताया है। लगातार पूछताछ के दौरान, उसने पीएस जफरपुर कलां के अधिकार क्षेत्र के तहत शराब गतिविधि के मामले में अपनी संलिप्तता के बारे में खुलासा किया।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि मामले में जमानत मिलने के बाद वह अपने घर से भाग गया और मामलों में खुद को सजा से बचने के लिए बार-बार वह अपना ठिकाना बदलता रहा।