तीन चोरी का हुआ खुलासा

हरदा । पुलिस अधीक्षक , अति. पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी के नेत्तर्व में विशेष टीम के व्दारा के थाना सिराली एवं थाना छिपावड़ मे पकड़ाये गिरमिट गैंग के मुख्य दो चोरो राजेन्द्र उर्फ फूटीम पिता जगदीश पारधी निवासी ग्राम धावड़ा घाट थाना शिवपुर, रामजीवन पिता कालीचरण चोहान उम्र.29 साल निवासी कुच्छी थाना किल्लोद से थाना हरदा की तीन चोरियो का खुलासा किया गया जिनका विवरण निम्नानुसार है
1.- थाना हरदा के अप.क्र. 269/24 धारा 457,380 भादवि मे चोरी गये मसरुका में से एक पांचाली हार, आठ (8) सोने के दाने, तीन चांदी की चेन एक जोड़ पायल, दोने चोरो से जप्त की गई
02- थाना हरदा के अप.क्र. 371/24 धारा 457,380 भादवि मे चोरी गये मसरुका मे से एक मंगल सूत्र, एक पैडल व सोने के 8 मोती एक सोने का छोटा पेंडल एक जोड़ चाँदी की हीरामनी, दो जोड़ चाँदी की रमझोल, एक चाँदी का करदोना, चाँदी के कमर के झुमके 02, दो चाँदी की चेन एक बड़ी एक छोटी, दो जोड़ चांदी की पायल दो चांदी के जूड़े (कड़े) जो आरोपियो से जप्त कीये गये
03- थाना हरदा के अप.क्र. 367/24 धारा 331 (4)305 (ए) बीएनएस मे चोरी गये मसरुका मे से एक सोने का पैडल, एक जोड़ सोने की टाप्स, दो जोड़ चाँदी की पायल, चादी के 02 नग बेले विछड़ी, 06 नग विछड़ी, 14 नगर विछिया, एक चाँदी का दीपक जो आरोपीयो से जप्त की
औद्योगिक इकाई में प्रभारी प्रह्लाद सिंह मर्सकोले, उपनिरी रिपुदमन, सनी सुरमाग्र्रावि, पी.आर.आर. 05 विजय प्रजापति, प्रआर.354 प्रो.354 दुर्गेश, प्र.आर. 259 कमलेश, प्रआर. 165 राकेश खोरासे, प्रआर.221 शेलेन्द्र धुर्वे, प्रआर.63 होटल, प्रआर. 217 करण, आर.326 बरिन्द्र राजपूत, आर. 114 रामनरेश गुर्जर, आर.238 दीपक, आर.268 ब्लूश आर. 69 रविश कामले, आर. 231 शरद बौरासी, आर. 51 हरप्रसाद, आर. चालक संजय चौहान और सायवर सैल हरदा के आर. लोकेश सातपुते की विशेष भूमिका रही है।