करेंट लगने से युवक ने दम तोड़ा

हरदा । ग्राम बालागांव में एक 26 वर्षीय युवक की विद्युत खंबे पर काम करते समय करंट लग गया। युवक ने दम तोड़ दिया ।ठेकेदार ने बताया कि कर्मचारी विद्युत खंबे पर काम के रहा था। हवा का झोका आने से अचानक उसके साइड से गई एल टी लाइन की चपेट में आ गया था।। खंबे में करंट लगने से युवक झुलस गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक कर्मचारी का शव मर्क्युरी में रखा है। मृतक का नाम श्रीपाल पिता इमरत निवासी दमोह निवासी है।