कृषि विज्ञान केन्द्र हरदा के दल ने मूंग की फसल का जायजा लिया

हरदा । ग्राम रहटाकला में कृषि विज्ञान केंद्र, हरदा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. मुकेश बंकोलिया ने विकासखंड खिरकिया के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी टी आर चौहान ,कृषि विस्तार अधिकारी आर के युवने ,कृषि विस्तार अधिकारी दीपक पंचोरिया के साथ बुधवार को मूंग फसल का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मूंग फसल में कहीं कहीं इल्ली का प्रकोप देखने को मिला। ग्राम रहटाकला के कृषक पंकज शर्मा, मोहन गुर्जर एवं सिवाय चैतन्य के खेत का निरीक्षण किया। कृषको को सलाह दी गयी कि कीटनाशको का प्रयोग एक से अधिक मिश्रित करके न करें, फसल चक्र अपनाएं, तीन साल में एक बार गर्मी की गहरी जुताई करे। मूंग में कीटनाशक का प्रयोग शाम 4 बजे के बाद या सुबह करें, पानी की पर्याप्त मात्रा किसानों को सलाह दी गयी कि फ्लूबेड़ामाइड 60 मिली प्रति एकड़ अथवा क्लोरोइंट्रानीलीप्रोल 60 मिली प्रति एकड़ अथवा स्पिनोटरम 180 मिली प्रति एकड़ की दर से पावर पम्प द्वारा 100 से 125 लीटर पानी प्रति एकड़ जबकि हाथ पंप द्वारा 200 से 250 लीटर पानी प्रयोग कर छिड़काव करें।