नगर पालिका सीएमओ के चेहरे पर कालिख पोती

भोपाल । दमोह में धार्मिक ध्वज हटवाने के विरोध में भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका सीएमओ के चेहरे पर कालिख पोत दी। इसके बाद चक्काजाम कर दिया।
सीएसपी अभिषेक तिवारी मौके पर हैं, वे सड़क पर बैठे लोगों को समझा रहे हैं। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को निलंबित करने की मांग की है। वे कलेक्ट्रेट में इसके लिए ज्ञापन देंगे। उनका कहना है कि हिंदू धर्म के विरोधियों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।
कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया, नवरात्रि के शुभारंभ पर घंटा घर पर शुक्रवार रात हिंदूवादी संगठन द्वारा ध्वज लगाया जा रहा था। नपा कर्मचारियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका। इस कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। कर्मचारियों का कहना था कि नपा सीएमओ के आदेश पर ऐसा किया गया है। इस मामले में संबंधितों को नोटिस जारी किया गया है। संगठन को भी अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।
सीएमओ पर कार्रवाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सकल हिंदू समाज के जिला अध्यक्ष कपिल सोनी ने भी इस कार्रवाई का विरोध किया।
भाजपा नेता सतीश तिवारी ने बताया कि नवरात्रि के मौके पर हर साल की तरह घंटाघर की सजावट की जा रही थी। सीएमओ शर्मा ने अपने कर्मचारियों को भेजकर धार्मिक ध्वज हटवाना शुरू कर दिया।
सीएमओ के मुंह पर कालिख पोतने वाले भाजपा युवा नेता अनुराग यादव और विवेक अग्रवाल ने चेतावनी दी। उन्होंने कहा, हिंदू धर्म के विरोधियों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।इधर, सीएमओ प्रदीप शर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन वे फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने पुलिस थाने में किसी तरह की शिकायत भी नहीं की है।