कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी चेतना पाटिल को दिये यह निर्देश

हरदा । कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने शुक्रवार को टिमरनी विकासखण्ड के ग्रामों का दौरा कर वहां जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संचालित कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ग्राम खिड़की वाला, सोडलपुर, झाड़बीड़ा, फुलड़ी, चारखेड़ा, आलमपुर ग्रामों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान उन्होने जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी चेतना पाटिल को इस दौरान निर्देश दिये कि ग्रामीणों को खेत तालाब बनाने के लिये प्रेरित करें। उन्होने अभियान के तहत हेण्डपम्प, कुए और ट्यूबवेल जैसे जल स्रोतों के आसपास रिचार्ज पिट बनवाने के लिये भी कहा। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने सीईओ जनपद चेतना पाटिल को नहरों के दोनों ओर पौधरोपण कराने के निर्देश भी दिये। भ्रमण के दौरान एसडीएम टिमरनी महेश बड़ोले व तहसीलदार डॉ. प्रमेश जैन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने शुक्रवार को अपने भ्रमण के दौरान ग्राम आलमपुर में अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। उन्होने ग्राम चारखेड़ा में टिमरन नदी के तट पर नवनिर्मित घाट का भी अवलोकन किया। उन्होने ग्राम फुलड़ी में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर अमृत सरोवर निर्मित कराने के निर्देश भी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने ग्राम आलमपुर में स्कूल परिसर में बनवाई गई हेण्डपम्प रिचार्ज पिट को भी देखा और इसी तरह के रिचार्ज पिट गांव के सभी हेण्डपम्प के आसपास बनवाने के लिये कहा। उन्होने ग्राम आलमपुर में स्कूल परिसर में खेल मैदान तैयार कराने के निर्देश जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये।