मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार

हरदा । हरदा के सिराली थाना क्षेत्र के गोमगांव में घोघई नदी किनारे स्थित जलाधारी मंदिर में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ का मामला सामने आया था। योगेंद्र तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। सिराली थाना प्रभारी संदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की। जांच में 27 वर्षीय इजायत पिता मुजावर शाह और 22 वर्षीय अफरोज पिता दरवाज शाह को हिरासत में लिया गया। नशे में चोरी करने घुसे थे पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि शराब और गांजे के नशे में धुत होकर वे मंदिर में चोरी करने घुसे थे। चोरी के लिए कोई सामान नहीं मिलने पर गुस्से में आकर उन्होंने मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।