हरदा । बडनगर तहसील खिरकिया ने थाना छीपाबड में रिपोर्ट किया कि दिनांक 02/11/24 को गोवर्धन पूजा के दौरान ग्राम बडनगर में बैल दौड का आयोजन किया था जो बैल दौड के दौरान फरियादी लक्ष्मीनारायण पिता हरलाल विश्नोई व उनके साथियों को आरोपीगण बसंत विश्नोई, तेजराम विश्नोई, प्रवीण विश्नोई, मनोज विश्नोई, भीकाजी विश्नोई व नेपाली उर्फ विष्णु विश्नोई ने बैल दौड की बात को लेकर मां बहिन की गंदी गंदी गालियां दी एवं जान से मारने की नियत से मारपीट की। आरोपी मनोज विश्नोई ने अपने हाथ में रखी पिस्टल से जान से मारने की नियत से फायर किया जो गोली फरियादी लक्ष्मीनारायण के पैर में लगी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छीपाबड में अपराध क्रमांक 415/2024 धारा 109,115(2),296,351(2),191(2)191(3),190 बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपियों की तलाश पतारसी की गयी। दिनांक 18/11/24 को आरोपी प्रवीण विश्नोई को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर मान. न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य आरोपियो की तलाश पतारसी की गयी जो घटना के अन्य सभी आरोपी बसंत विश्नोई, तेजराम विश्नोई, मनोज विश्नोई, भीकाजी विश्नोई व नेपाली उर्फ विष्णु विश्नोई घटना दिनांक से फरार थे।

दिनांक 04/01/2025 को थाना छीपाबड पुलिस द्वारा आरोपी बसंत विश्नोई, तेजराम विश्नोई एवं मनोज विश्नोई को ग्राम बाबर के पास बनी गुफा के जंगलो से गिरफ्तार किया गया। जो आरोपियो से घटना में प्रयुक्त पिस्टल (जिस पिस्टल से फायर किया था) के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है

प्रकरण का आरोपी तेजराम विश्नोई थाना हंडिया के पूर्व के प्रकरण में लंबे समय से फरार था वर्ष 1990 में तेजराम विश्नोई ने अपने साथियो के साथ मिलकर रामभरोस जाट की हत्या की थी। मान. न्यायालय द्वारा आरोपी तेजराम व उसके साथियों को दोषी मानते हुये सजा सुनायी गयी थी। आरोपी तेजराम विश्नोई पेरोल से फरार हो गया था। जिसकी तलाश जारी थी। थाना छीपाबड पुलिस द्वारा उक्त आरोपी तेजराम विश्नोई को उसके साथी आरोपी बसंत विश्नोई व मनोज विश्नोई के साथ दिनांक 04/01/2025 को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे प्रकरण के अन्य दो फरार आरोपी भीका व विष्णु उर्फ नेपाली के सबंध में पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिका -  पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनव चौकसे के निर्देशन में,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा व  एसडीओपी महो. खिरकिया के मार्गदर्शन मे निरी. मुकेश गौड थाना प्रभारी छीपाबड की टीम उप.निरी. सुरेश राज, प्रआर. तारिक खान, आर. सौरभ राजपूत, उदयभान गुर्जर व सायबर सेल हरदा से सूबेदार उमेश ठाकुर, आर. मनोज दोहरे, लोकेश सातपुते की रही। एस ओ रहटगांव मानवेन्द्र सिंह