हरदा । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया अन्य 02 आरोपी फरार है। दिनांक 08.04.2025 को फरियादी उमेश पिता गर्दन जमरे निवासी खकनार खुर्द जिला बुरहानपुर ने थाना कोतवाली हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.04.2025 को उमेश जमरे उसके भांजे गोविंद के साथ बेगमगंज से खकनार बुरहानपुर अंगूर की गाडी पिकअप वाहन खाली हर वापस घर जा रहे थे, रास्ते में छीपानेर रोड फोर लेन बायपास चौराहे के पास पिकअप वाहन रोक कुछ समय के लिए खड़े हुए तभी पीछे से 03 अज्ञात व्यक्ति स्कूटी गाडी से आए और पिस्टल दिखाकर 24000/- रूपये नगदी एवं एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन लेकर भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली हरदा में अपराध कं0 214/25 घारा 309 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल

के आसपास कई लोगों से पूछताछ की गई बाद मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम ने संदेही विजेश उर्फ विजय पिता कैलाश पंवार उम्र 28 साल निवासी विश्नोई धर्मशाला के पास हरदा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने उक्त घटना अपने साथी भूरा राजपूत एवं चेतराम बंजारा निवासी छीपानेर रोड हरदा के साथ करना स्वीकार किया। आरोपी विजेश के कब्जे से स्कूटी वाहन व फरियादी उमेश जमरे का ओप्पो कंपनी मोबाईल फोन बरामद किया गया। बाद आरोपी विजेश उर्फ विजय पंवार पंवार को गिरफ्तार किया गया। 
विजेश उर्फ विजय पिता कैलाश पंवार उम्र 28 साल निवासी जिसके पास से 

1. घटना में प्रयुक्त सीलेटी रंग की जुपिटर दो पहिया वाहन 01

2. फरियादी उमेश जमरे का ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन 01

फरार आरोपी
1. भूरा राजपूत निवासी छीपानेर रोड हरदा
2. चेतराम बंजारा निवासी छीपानेर रोड हरदा

इस कार्यवाही में पुलिस टीम में निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले थाना प्रभारी हरदा, सउनि गयाप्रसाद दुबे, प्र०आर० तुषार धनगर, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, सैनिक सूरज पासी, अरविंद दमाडे, संतोष ओझा शामिल थे।