टेरेंस लुईस को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उनका नाम हमें उनके मशहूर डायलॉग 'चुमेश्वरी परफॉर्मेंस' और उनके शानदार डांस मूव्स की याद दिलाता है। हाल ही में टेरेंस ने बातचीत के दौरान अपने बचपन के दिनों, शोबिज की दुनिया में अपने सफर और बहुत कुछ के बारे में बात की। उन्होंने अपने सामने आए आर्थिक संघर्षों को भी याद किया और बताया कि उन्हें सफलता की ओर काम करने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया।

टेरेंस लुईस ने अपने करियर के शुरुआती दौर में अकेले संघर्ष करने की बात याद की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पैसे कमाने के लिए डांस सिखाना शुरू किया लेकिन आखिरकार उन्हें इसके प्रति अपने जुनून का एहसास हुआ। टेरेंस ने बताया कि कैसे उनके माता-पिता ने उन्हें बताया कि वे उनका सपोर्ट नहीं कर पाएंगे और उनके पैसों का खर्च नहीं उठा पाएंगे। उन्होंने बताया कि वह अपनी यात्रा में अकेले थे लेकिन उन्होंने इसे एंजॉय किया।

टेरेंस लुईस का संघर्ष
टेरेंस ने खुलासा किया, 'मैं यह सोचकर डर गया था कि क्या होगा, क्या मैं सफल हो पाऊंगा या नहीं?' डांस इंडिया डांस के जज ने याद किया कि उन्हें ताने मारे गए थे और उन्होंने कहा कि वह खुद को साबित करना चाहते थे। टेरेंस ने कहा, 'एक समय पर मैंने अपने पिता को बहुत बुरी तरह से अपमानित होते देखा था क्योंकि मेरा घर टूट गया था।' कोरियोग्राफर ने बताया कि कैसे इन घटनाओं ने उन्हें खुद का नाम बनाने के लिए मोटिवेट किया।

पिता को गिड़गिड़ाते देखा
टेरेंस ने याद करते हुए कहा, 'मैंने अपने पिता को गिड़गिड़ाते हुए देखा है। वह बहुत ही स्वाभिमानी आदमी थे। मैंने सोचा, 'मैं अपने पिता के साथ ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। मैं बहुत मेहनत करूंगा। मैं शिकायत नहीं करूंगा। इसके लिए जो भी करना होगा, मैं करूंगा। मुझे खुशी है कि मुझे चोट लगी। इसने मुझे सोने नहीं दिया।'

बचपन में कुछ नहीं कर पाए
इसके अलावा, टेरेंस ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी यंग एज में कभी भी एंजॉय नहीं किया जैसे कि फिल्में देखना, ट्रैवेल करना या कुछ भी। उन्होंने बताया कि कैसे वह केवल काम पर ध्यान देना चाहते थे और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है।

मां-बाप के पास पैसे नहीं वैल्यूज थे
'इंडियाज बेस्ट डांसर' के जज ने कहा, 'मेरे माता-पिता गरीब थे लेकिन मेरी मां और पिता के पास अच्छे वैल्यूज थे।' उन्होंने बताया कि कैसे उनके माता-पिता के लिए वैल्यूज जरूरी थे जबकि टेरेंस लुईस एक फेमस कोरियोग्राफर थे। वह हिट डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' को गीता कपूर और रेमो डिसूजा के साथ जज करने के बाद एक घरेलू नाम बन गए।