हरदा । सिनर्जी संस्थान द्वारा संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को संविधान के महत्व से अवगत कराया गया। इस आयोजन का शुभारंभ 24 नवंबर को   हरदा  जिले के 5 स्थानों बंगाली कॉलोनी, घंटाघर, नारायण  टाकीज़, प्रताप टाकीज़, नेहरू स्टेडियम पर नुक्कड़ नाटक और डांस प्रस्तुतियों के माध्यम से हुआ, जहां कलाकारों ने संविधान से जुड़े संदेशों को प्रभावी ढंग से समुदाय तक पहुंचाया।

25 नवम्बर को हरदा के शासकीय उत्कृष विधालय में  स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने संविधान पर आधारित चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात समारोह परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें युवाओं ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया को समझा और प्रस्तावना पर गहन चर्चा की। डांस, नाटक और गीतों के माध्यम से युवाओं ने संविधान के संदेश को जनसमुदाय तक पहुंचाया। इस कार्यक्रम में 26 नवम्बर  को समारोह परिसर  हरदा में युवा साथियो  ने भाग लिया। सभी युवा साथी निलेश, आर्यन, नंदनी, एडीसी डांस कि टीम जिसमे प्राची ने लीड किया व प्रज्ञा, रवि, जगदीश, व अन्य साथियो ने इस कार्यक्रम को सफल बनया, विष्णु भैया ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में  युवाओं को मेडल और उद्देशिका भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।

इस आयोजन ने संविधान की भावना को सजीव करने और युवाओं व समुदाय को इसके मूल्यों  की जीने व इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।