हरदा ।  जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर के निर्देशन में शिक्षा विभाग के सहयोग से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सीनियर वर्ग में 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस वर्ग में गणेश पटेल ने प्रथम, कोस्तुभ उपाध्याय ने द्वितीय और शरद जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विनीत बक्सला, निबार्क पाटिल, सहज बिल्लौरे, नयन वर्मा और वेदांत राजपूत को सांत्वना पुरस्कार मिला। जूनियर वर्ग में 20 खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा की जूनियर वर्ग में 20 खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा की। इसमें रामानुज स्वामी प्रथम, रणजीत चौहान द्वितीय और तन्मय रघुवंशी तृतीय स्थान पर रहे। नैंसी रघुवंशी, यश शर्मा, शुभ कानवा समेत 13 अन्य खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में जिला शतरंज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जेएस कानवा, सचिव पीसी पोरते और सहसचिव रामनिवास जाट मौजूद रहे। शेख हानीफ कुरैशी, रामगोपाल रघुवंशी, मयंक सिंहल, मनीष प्रजापति और कुणाल जिनोदिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समिति के उपाध्यक्ष कानवा ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया।