जिला स्तरीय ओल्मपियाड सम्मान समारोह में विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

हरदा । सरस्वती शिशु मंदिर गुलजार भवन हरदा के सभा कक्ष में जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस अवसर पर कहा कि ओलंपियाड परीक्षा में छात्रों की उपलब्धियों से स्पष्ट होता है कि शिक्षा के क्षेत्र में हम तेजी से आगे बढ़ रहें हैं । इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की तार्किक व बौद्धिक क्षमता को विकसित करना तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है । कलेक्टर आदित्य सिंह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत द्वारा इस अवसर पर विद्यार्थियों, पालकों एवं शिक्षकों का सम्मान प्रमाण पत्र, स्कूल बैग, ट्रैकसूट एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस प्रतियोगिता में शासकीय माध्यमिक शाला रातातलाई की छात्र कुमारी समृद्धि पिता शैलेश ने कक्षा आठवीं में हिंदी, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान तीन विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीपीसी बलवंत पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का मुख्य उद्देश्य शासकीय शालाओं में अध्यनरत बच्चों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए तैयार करना व बच्चों की तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता को विकसित करना है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। प्रथम चरण जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रतियोगिता जिसमें 11074 विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया था, जिसमें से प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्षा के प्रति विषय दो-दो विद्यार्थियों का चयन किया गया । इस प्रकार कुल 1542 विद्यार्थी चयनित होकर जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में सम्मिलित हुए , जिनमें से कक्षा 2 से 8 के प्रत्येक विषय के एक-एक विद्यार्थी का जिला स्तर कुल 32 विद्यार्थियों का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता तीन भाग में आयोजित की गई जिसमें प्रथम भाग में कक्षा 2 से 3 हिंदी, अंग्रेजी व गणित, द्वितीय भाग में कक्षा 4 से 5 हिंदी, गणित, अंग्रेजी , पर्यावरण तथा तृतीय भाग में कक्षा 6 से 8 हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान में आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन ललित सोनी जन शिक्षक द्वारा किया गया । कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों, पालकों ,शिक्षकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया गया।