हरदा । पिछले एक साल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में विकास कार्यों को नई गति मिली है। नई-नई सुविधाएं मिलने से नागरिकों का जीवन आसान हुआ है। हरदा के स्वामी विवेकानन्द शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा का उन्नयन गत एक वर्ष में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में हो चुका है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि गत एक वर्ष में विद्यार्थियों को घर से कॉलेज आने के लिये बस की सुविधा उपलब्ध हुई है। इसके अलावा इस सत्र में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा भूगोल, संस्कृत, संगीत और बायोटेक्नॉलॉजी की स्नातक कक्षाएं शुरू करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है और कक्षाएं शुरू भी हो चुकी है, जिससे विद्यार्थियों को नये विषयों का अध्ययन करने की सुविधा मिली है। प्राचार्य ने बताया कि शासकीय आदर्श महाविद्यालय के लिये लगभग 8 करोड़ रूपये लागत से नया भवन बनकर तैयार हो चुका है, जिसका शीघ्र ही लोकार्पण होगा। इसके अलावा शासकीय महाविद्यालय खिरकिया और रहटगांव के लिये भूमि आवंटित हो चुकी है। शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। प्राचार्य ने बताया कि शासकीय विधि महाविद्यालय हरदा के लिये लगभग 8 करोड़ रूपये का भवन स्वीकृत हो चुका है। इसके साथ ही टिमरनी के शासकीय महाविद्यालय में 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण 3.87 करोड़ रूपये लागत से कराया जा चुका है।