हरदा जिले के तीनों ब्लॉकों मे कांग्रेस ने दिया धरना

हरदाजिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिले के हरदा, खिरकिया और टिमरनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया इसी तारतम्य मे हरदा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा स्थानीय नारायण टाकिज चौक पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा। महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन हरदा तहसीलदार को सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश की वर्तमान स्थिति से प्रदेश के संवैधानिक मुखिया होने के नाते आप भली प्रकार अवगत है। प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार घोटालेभ्रष्टाचारजन विरोधीकिसान विरोधी एवं बिगड़ती कानून व्यवस्थामहिलाओंबालिकाओं के साथ दुराचार अजा अजजाअल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों पर पूर्णतः निष्क्रिय रही है। भारी वर्षाखाद बीज की कमी से किसानों की फसले खासतौर पर सोयाबीनउडदधान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है।  खस्ता हाल सड़के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैगड्डे होने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ हैं   महिलाओं पर अत्याचारकिसानो के साथ दुराचार और बेरोजगारों के साथ अन्याय मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार कर रही हैं। किसान सोयाबीन के दाम 6000 रुपए करने के लिए प्रत्येक ग्रामों से आवेदन दे रहे हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही हैं किसानो की आय दोगुनी करने वालो ने किसान की लागत दोगुनी कर दी हैं।

हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने बताया कि सरकार कर्जे का सहारा लेकर चल रही हैं कोई उचित नीतियां नही हैब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद व्यास ने बताया कि भाजपा सरकार गरीबोंवंचितों की सरकार नहीउद्योगपतियोंअमीरों की सरकार हैंमंच संचालन संजय पांडेय ने एवं आभार गगन अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान दिनेश यादव, राहुल पटेल, अमर रोचलानी, राजेश पटेल, सुरेन्द्र सराफ़, राकेश सुरमा, संजय अग्रवाल, मुन्ना पटेल, धर्मेन्द्र चौहान, रमेश सोनकर, अजय सिंह राजपूत, योगेश चौहान, दीपक वशिष्ठ, अक्षय उपरित, संदीप गौर, जावेद पटेल, महेश राठौर, सुनील गीते, नितिन पाल, इकबाल खान, शाहरुख खान, श्यामलाल गंगवाल, पूनम यादव सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहें।