हरदा। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हरदा में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत उन्नति फाउंडेशन संस्थान बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में 90 घंटे की निःशुल्क प्रशिक्षण "Spoken English, Communication & Development Skills" प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। आज प्रथम दिवस में प्रशिक्षण कार्यक्रम की ओरिएंटेशन एवं उद्घाटन सत्र के आयोजन में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. धीरा शाह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व एवं उपयोगिता को बताते हुए नियमित रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। पूर्व प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया । 
ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. राकेश परस्ते ने कार्यक्रम की भूमिका, उद्देश्य एवं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और बताया कि स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजनांतर्गत नियमित रूप से विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्तमान समय की जॉब मार्केट की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण एवं स्किल्स प्रदान करने हेतु प्रकोष्ठ सदैव प्रयत्नशील एवं प्रतिबद्ध है। 
उन्नति फाउंडेशन संस्थान बेंगलुरु के प्रशिक्षक श्री लोकेश किरार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रजिस्ट्रेशन, प्रशिक्षण की रूपरेखा, समयावधि और उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश, संचार कौशल इंटरव्यू की तैयारी एवं व्यक्तित्व विकास के विभिन्न स्किल के बारे में  प्रत्येक दिवस दो शिफ्ट में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी एक शिफ्ट में अपना शामिल हो सकते हैं तथा सफलतापूर्वक 90 घंटे की इस प्रशिक्षण को संपन्न करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
साथ ही साथ उन्नति फाउंडेशन संस्थान में तथा संस्थान के माध्यम से अन्य विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट के अवसर भी प्राप्त होगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की ओरिएंटेशन एवं उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ सक्रिय सहभागिता की गई। इस अवसर पर करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सभी सदस्य डॉ. आर डी मकवाना, डॉ राहुल सराठे, डॉ चन्द्रकिशोर लोखंडे, डॉ यशवंत अलावा एवं महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे । डॉ. दुर्गेश तेली, सदस्य, करियर मार्गदर्शन योजना ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया ।