हरदा- मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार हरदा आदर्श महाविद्यालय, हरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या रुबीना अली के मार्गदर्शन में तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी छाया लोंगरे के नेतृत्व में समग्र विकास पर गोदग्राम  रन्हाई कलां में स्वच्छता,नशा मुक्ति,शिक्षा साक्षरता एवं मतदान जागरूकता हेतु रैली निकाली गईं। रैली के दौरान स्वयंसेवको द्वारा प्रकृति के दुश्मन तीन-पाउच पन्नी पॉलीथन,एक दो एक दो- कचरा उठा कर फेंक दो नारो के माध्यम से जागरूक किया।ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने हेतु  ग्रामीणो से ग्राम विकास की योजनाओं के बारे में चर्चा की गईं।ग्राम में स्वयंसेवको द्वारा रैली में नारे लगाकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी (छात्र) तपिश सोलंकी, समाजकार्य सहायक प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया तथा ग्राम के गणमान्य लेखराम जी, कालूराम जी, जगदीश जी उपस्थित रहे।