स्कूलों का समय बदला ,क्या रहेगा समय जाने

हरदा । वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु में तापमान में वृद्धि होने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी ने बताया कि सभी स्कूलों के संचालन का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। दोपहर 12:30 बजे के बाद कोई भी स्कूल संचालित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश शासकीय एवं अशासकीय सभी स्कूलों पर मंगलवार सुबह से ही लागू रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी रघुवंशी ने बताया कि परीक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित समय सारणी अनुसार ही होगा।