हरदा । CBSE द्वारा आयोजित सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत रांगोली एवं चित्रकला एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल, टिमरनी के परिसर में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जलित कर किया गया। सहोदय प्रतियोगिता मे रांगोली एवम चित्रकला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत दो आयु वर्गों में प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया। AHPS द्वारा संचालित इस प्रतियोगिता में हरदा जिले के 8 CBSE स्कूल के बच्चों द्वारा हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में चयनित सभी विजेताओं को स्कूल संचालक सचिन बलवटे द्वारा सार्टिफिकेट तथा मैडल पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आर्ट वैल्यू संस्था की संचालक नीतू ठाकुर एवं नितेश ठाकुर ने प्रतियोगिता में अपना अमूल्य समय तथा अनुभव प्रदान किया । वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में समस्त CBSE स्कूलों के कला संकाय के प्रशिक्षकों ने कार्यक्रम के सफलता में अपनी गरिमामयी उपस्थित प्रदान की। वही खेल में विजेताओं का चयन नीतू ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षिका वासंती गद्रे एवं पोर्ट्रेट आर्टिस्ट सलोनी बिल्लोरे के द्वारा निर्णायक के रूप किया गया। विजेताओं में रंगोली जूनियर में प्रथम स्थान रानी पाटिल, फॉउन्डेशन ऑफ एडुकेशन, द्वितीय स्थान वैष्णवी चौधरी, नॉलेज पब्लिक स्कूल, टिमरनी एवं तृतीय  स्थान माही वर्मा, होलीफेथ स्कूल हरदा, ने प्राप्त किया। वहीं चित्रकला जूनियर में प्रथम स्थान आशी दोगने, फॉउन्डेशन ऑफ एडुकेशन स्कूल हरदा, द्वितीय स्थान स्वयं शुक्ला, सूर्योदय ग्लोबल एकेडमी, खिरकिया, एवं तृतीय स्थान सोनम रायखेरे, होलीफेथ स्कूल हरदा, द्वारा प्राप्त किया गया। रंगोली सीनियर में प्रथम स्थान दिव्यांश शर्मा, सेंटमेरी स्कूल हरदा, द्वितीय स्थान राधिका पटेल, होलीफेथ स्कूल हरदा, एवं तृतीय स्थान प्रतिभा पाटिल, नॉलेज पब्लिक स्कूल, टिमरनी द्वारा प्राप्त किया गया। अंत मे चित्रकला सीनियर में प्रथम स्थान गौरी राजपूत, नॉलेज पब्लिक स्कूल, टिमरनी, द्वितीय स्थान अक्षरा मालवीय, संस्कार विद्यापीठ स्कूल, हरदा, तृतीय स्थान दिशा इंदोरे, डेली पब्लिक स्कूल, सोडलपुर द्वारा प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रमोद सिंह ने बडे ही सधे हुए अंदाज में किया। और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया । स्कूल संचालक सचिन बलवटे एवं प्रधानाचार्य लवलीना सिंह ने अलग अलग स्कूल से उपस्थित कोच सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति स्वरूप पुरुस्कार देकर उनका सम्मान किया, साथ ही कार्यक्रम के सफल समपन्न होने पर सभी का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।