हरदा । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  तथा एसडीओपी  के निर्देशन पर पुलिस थाना सिराली द्वारा सिराली पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया था। छीपाबड के ग्राम पिपल्याभारत, मक्तापुर, हसनपुरा, खिरकिया, कडौला राघौ नहालीकलां, धौलपुर में लगातार हो रही चोरियों के सबंध में थाना सिराली में पकडे गये आरोपियो से पूछताछ की गयी। जो आरोपियो ने थाना सिराली व थाना छीपाबड के आसपास के कई गाव में चोरी करना कबूल किया। थाना छीपाबड पुलिस द्वारा आरोपियो को प्रोडक्शन वारंट पर मान. न्यायालय खिरकिया पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। पुलिस रिमांड में आरोपी रामजीवन पिता कालीचरण पारधी एवं राजेन्द्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी से पूछताछ करने पर छीपाबड क्षेत्र के ग्राम विपल्याभारत में 02 चोरी, मक्तापुर मे 01 चोरी, हसनपुरा में 01 चोरी, खिरकिया में 01 चोरी, कडौला राघौ मे 01 चोरी, नहालीकलां मे 01 चोरी, धौलपुर में 01 चोरी में कुल 08 चोरी करना कबूल किया जो आरोपियो से पूछताछ कर मेमोरेण्म लिया गया। मेमोरेण्डम मे बताये हुए स्थानो से पुलिस अभिरक्षा आरोपी रामजीवन एवं आरोपी राजेन्द्र उर्फ फुटीम पारधी के पास से लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये के सोने व चांदी के गहने अपराधो में बरामद हुए और इनके फरार साथियों का धड पकड कर उनके हिस्से में आये सोने चांदी के जेवर व नगदी माल को बरामद किये जाने हेतु प्रयास जारी है।

घटना कारित करने वाले आरोपियो के नाम

गिरफ्तार आरोपी

1. राजेन्द्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी उम्र 28 वर्ष निवासी धावडाघाट थाना शिवपुर जि. नर्मदापुरम

2. रामजीवन पिता कालीचरण चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कुक्षी थाना किल्लौद खंडवा

3. विनोद पिता मंशाराम राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नांदियाखेडा किल्लौद

4. अरूण पिता मंशाराम राठौर उम्र 32 साल निवासी धावडा घाट थाना शिवपुर

5. रामविलास पिता ठाकुरलाल राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी नांदियाखेडा थाना किल्लौद

अभी 03 फरार आरोपी फरार है।

सराहनीय कार्य थाना प्रभारी निरी. मुकेश गौड, उनि प्रियंका पाठक, उनि खुशहाल बघेल, सउनि रंजीत पातुरकर, सउनि राजेन्द्र मीणा, प्रआर. 369 गजेन्द्र, 213 मोहन चौधरी का रहा।