हरदा । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा फरार आरोपी प्रवीण उईके को गिरफ्तार करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक हरदा एवं डीएसपी महिला सेल अरूणा सिंह के मार्गदर्शन में, महिला थाना प्रभारी निरी. अंजना पाटिल के नेतृत्व में सायबर सेल हरदा, थाना कोतवाली एवं महिला थाना हरदा की संयुक्त पुलिस टीम एसआई रिपुदमन सिंह राजपूत, प्रधान आर. परमजीत सिंह, आर. शरद बौरासी एवं सायबर आर, लोकेश सातपुते ने आरोपी को तीन साल बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि महिला थाना हरदा में दिनांक 24/8/2022 को पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 94/22 धारा 376 (2) (एन) का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था मामले में आरोपी प्रवीण उईके पिता भागीरथ उईके उम्र 25 साल निवासी पटाल्दा थाना सिराली घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पतारसी की जा रही थी जो आरोपी का पता महाराष्ट्र में होने से पुलिस टीम को खाना किया था, आरोपी को पुलिस की भनक लगने पर फरार होने की पूरी संभावना थी, जो पुलिस टीम द्वारा अपना हुलिया आमजन जैसा कर लगातार आरोपी के ठिकानों पर नजर रखकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर महिला थाना लेकर आए है जिसकी गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।