हरदा। प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है हमारा भी दायित्व है कि हम उस प्रकृति की सुंदरता को संवारे  यह बात हरदा लायंस क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अंजु भायरे ने अपने फार्म हाउस पर पौधारोपण के दौरान कही । क्लब सदस्यों के सहयोग से फलदार और छायादार वृक्ष लगाए साथी अन्य सदस्यों को भी पौधा लगाने के लिए प्रेरित कर  रखरखाव का संकल्प दिलाया पौधारोपण की इस गतिविधि के दौरान सचिव शीनू बंसल, कोषाध्यक्ष सुनीता बागरे ,  रेखा पटेल ,सुनील बागरे, शुभम बंसल, शिरीष अग्रवाल, सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहे