खिरकिया । पेंशनर्स दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता  इन्द्रजीत कौर अध्यक्ष नगर परिषद खिरकिया एवं मुख्य अतिथि S.D.M ए. के. डेहरिया व आत्माराजी सावरे C.M.O नगर परिषद खिरकिया व अनिल गुप्ताजी शाखा प्रबंधक S. B. I खिरकिया की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न  हुआ। कार्यक्रम को S.D.M, c.m.o नगर पलिका परिषद अध्यक्षा एवं जिला पेंशनर्स अध्यक्ष मोघे काकडे , तहसील शाखा अध्यक्ष मंडलोई  सचिव सिंधनाजी आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन रामाधार दरबार एक आमार दी. के. राय ने किया ।