हरदा- आदर्श महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बाल अधिकार एवं उनकी सुरक्षा पर विचार विमर्श किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी  तपिष सोलंकी ने बच्चों के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं इसलिए उनकी परवरिश पर विशेष ध्यान होना चाहिए, वास्तव में यह एक ऐसा वर्ग होता है जो राष्ट्र का भाग्य विधाता होता है। योगिता गौर ने इस मौके पर कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए हर बच्चे को अपने अधिकार एवं उनसे जुड़े कानूनों पर भी चर्चा की। वक्ता के रूप में अंकिता यादव ने बाल अधिकारों पर चर्चा करते हुए कहा कि आज का बच्चा कल का नागरिक है,उनका सही रूप से संरक्षण एवं विकास हो ताकि वह समाज में सही भूमिका निभा सके।आज बच्चों की जरूरतों की वजह से ही उन्हें शिक्षा का अधिकार प्रदान किया गया है उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के परिवेश में बाल अधिकारों पर चर्चा करें।दीपिका गौर द्वारा बच्चों के अधिकारों के बारे में विस्तार से छात्र छात्राओं को बताया।कार्यक्रम में आए अतिथियों के प्रति आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी(छात्रा) छाया लोंगरे ने व्यक्त किया।इस मौके पर सहायक प्राध्यापक  गणेश विश्वकर्मा तथा संदीप खरे का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ के साथ छात्र-छात्राये उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक महेंद्र सोलंकी के द्वारा किया गया।