अशोक नगर  । नवागत कलेक्‍टर आदित्‍य सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के पश्‍चात संयुक्‍त कलेक्‍ट्रेट भवन में संचालित विभिन्‍न विभागों एवं शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्‍वयन सभी विभाग पूर्ण तत्‍परता के साथ करें। जिससे जिले के विकास को नई ऊंचाईयां प्रदान हो सके। उन्‍होंने निर्देशित किया प्रत्‍येक विभाग द्वारा अपने-अपने कार्यालय में पदस्‍थ अधिकारियों, कर्मचारियों की नेम प्‍लेट पदनाम सहित लगवाना सुनिश्चित करें। 
निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने स्‍टेनो शाखा,वीडियों कान्‍फेंस कक्ष,सूचना विज्ञान केन्‍द्र,आबकारी,जिला निर्वाचन शाखा,सीएलआर,राजस्‍व निरीक्षक कक्ष,जिला ई-गवर्नेंस केन्‍द्र,लोक सेवा प्रबंधन,जिला नियंत्रण कक्ष,अपर कलेक्‍टर न्‍यायालय,संयुक्‍त कलेक्‍टर कक्ष,कार्यालय अधीक्षक आर्म्‍स शाखा,कान्‍फ्रेंस रूम,कलेक्‍टर न्‍यायालय कक्ष,कलेक्‍ट्रेट  सभाकक्ष,अधीक्षक भू-अभिलेख कक्ष,महिला एवं बाल विकास,आदिम जाति कल्‍याण,पिछड़ा वर्ग एवं अल्‍पसंख्‍यक,अंत्‍यावसायी विकास निगम,श्रम विभाग,जिला योजना एवं सांख्यिकी,सहकारिता,जिला पेंशन कार्यालय,खाद्य विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण एवं उद्यानिकी विभाग का निरीक्षण कर विभागीय कार्यो एवं जनकल्‍याणकारी योजनाओं के लक्ष्‍यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा आवश्‍यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरानजिला पंचायत सीईओं  राजेश जैन,अपर कलेक्‍टर  मुकेश कुमार शर्मा,संयुक्‍त कलेक्‍टर  आर.बी.सिण्‍डोस्‍कर एवं  सोनम जैन,डिप्‍टी कलेक्‍टर  शुभ्रता त्रिपाठी,एसडीएम अशोकनगर  बृजविहारी श्रीवास्‍तव साथ थे।