नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर तिवारी ने तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

हरदा । नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर तिवारी ने बुधवार को तहसील कार्यालय हरदा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होने तहसील की निर्वाचन शाखा में पहुँच कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा ने, संशोधित कराने व नाम कटवाने के लिये तहसील क्षेत्र में अब तक प्राप्त फार्म-6, 7 व 8 की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने निर्देश दिये कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधित कराने व नाम कटवाने के लिये बीएलओ के माध्यम से व ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जाए और संलग्न दस्तावेजों के आधार पर मतदाता के नाम सूची में जोड़ने, संशोधित करने व सूची से नाम हटाने की कार्यवाही की जाए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सतीश राय, एसडीएम कुमार शानु देवड़िया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।