150 से अधिक वाहन चालकों ने कराया नेत्र परिक्षण
हरदा । जिला की यातायात पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे है इसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस हरदा द्वारा थाना यातायात परिसर में एक निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन गया जिसमें हरदा नगर के स्कूल बस चलाने वाले चालकों , ऑटो,पिकअप चालकों, ट्रक चालकों का निःशुल्क नेत्र परिक्षण कराया गया । शिविर के आयोजन का संचालन थाना प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा किया गया l अति. पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति एवं नेत्र चिकित्सक गिरीराज वडोने द्वारा भगवान धनवन्तरी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शिविर प्रारम्भ किया । शिविर में अति पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी वाहन चालकों को सड़क पर दुर्घटनाओ से बचने के तरीको की विस्तृत जानकारी प्रदान की इसके वाद नेत्र चिकित्सक गिरीराज वडोने द्वारा ऑखो की सुरक्षा के संबंध में एवं नेत्र ज्योति बनाये रखने के विभिन्न उपाये बताये । थाना प्रभारी यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा बताया गया कि कई सड़क दुर्घटनाये वाहन चालकों की नेत्र ज्योति कम होने के कारण भी होती है , लम्बे समय से वाहन चलाते अथवा उम्र बढने के साथ साथ वाहन चालकों की ऑखो की दृश्यता कम होने लगती है एवं वर्णबद्ता आने लगती है जिसमें हरे एवं लाल में अंतर समझ नही आता जिससे ट्रॉफिक सिग्नल समझ नही आते । आज यातायात पुलिस द्वारा निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र चिकित्सक गिरीराज वडोने एवं उनकी टीम दीक्षा काशिव, शतवीर सोलंकी द्वारा आधुनिक तकनीको का उपयोग करते हुये 150 से अधिक वाहन चालकों का नेत्र परिक्षण किया गया जिसमें वाहन 28 वाहन चालको को चश्मा लगाने का एडवाइस दी, 3 वाहन चालको में मोतियाबिंद की पहचान हुई, 33 सामान्य इन्फेक्शन, आंखों में शुष्क, पानी, जलन की समस्या मिलीं जिन्हें ड्रॉप और दवाई वितरण की गई, बाकी वाहन चालक पूरी तरह ठीक पाए गए। ड्राइवर के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अपनी दृष्टि में होने वाले परिवर्तनों के प्रति जागरूक रहें और नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच कराएं (कम से कम हर छः महीने में) - पुलिस अधीक्षक हरदा