आनंद गौर हरदा । भारतीय किसान संघ जिला हरदा की मासिक बैठक जिला उपाध्यक्ष लोकेश गौर की अध्यक्षता में प्रांत अध्यक्ष एवं नवनियुक्त हरदा जिला प्रभारी सर्वज्ञ दीवान की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिला प्रभारी का जिले के द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य रूप से पूर्व बैठक की समीक्षा की गई,इसके पश्चात गौ माता पूजन हरदा तहसील में 26 ग्राम इकाई में आयोजित हुआ। टिमरनी तहसील में 31 ग्राम इकाई, रहटगांव तहसील में 20 ,खिरकिया तहसील में 20,सिराली तहसील में 25, हंडिया तहसील में 20 ग्राम इकाई में आयोजित किया गया। इसके बाद जिला आयाम प्रमुख नियुक्त किए गए, युवा वाहिनी प्रमुख रामकृष्ण कुशवाह,प्रचार प्रसार प्रमुख राजनारायण गौर, रोजगार प्रमुख मुकेश गौर,विपणन(मंडी) प्रमुख विजय मलगाया,बीज प्रमुख कैलाश जलावड़ा,जैविक प्रमुख संजय खोदरे,जल प्रमुख दीपचंद नवाद,महिला शक्ति प्रमुख दीप्ति जाट, पशुपाल प्रमुख बालकदास छापरे,बैंक बीमा प्रमुख श्याम पाटिल,बिजली प्रमुख आनंद पटेल, सहकारिता रेवा शंकर दोगने,राजस्व विनय राव,कृषि प्रमुख लोकेश गौर,जनजातीय प्रमुख यशवंत सिंह राजपूत,कृषि विज्ञान केंद्र राजेंद्र बांके,मोटा अनाज प्रमुख अजय विश्नोई,नगरीय प्रमुख महेश शर्मा, औषधि एवं वनोपज बालकृष्ण मलगाया, उद्यानिकी रेवाराम सारण। को नियुक्त किए गए। इसके बाद नव नियुक्त जिला प्रभारी सर्वग्य दिवान द्वारा सभी कार्यकारिणी को संबोधित किया गया। उन्होंने ग्राम इकाई को मजबूत बनाने के गुर बताए,जिला प्रभारी ने सभी तहसील में लगभग 3 महीने में एक आंदोलन होना ही चाहिए। जिससे भारतीय किसान संघ की ताकत दिखे।
प्रमुख रूप से ,संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, योगेन्द्र भांभू ,नरेंद्र दोगने, लोकेंद्र तिवारी,शैतान सिंह राजपूत, ब्रजमोहन राठौर, चिरोजीलाल विश्नोई,कैलाश गुर्जर, रामकृष्ण मुकाती,श्याम पाटिल,सहित सभी तहसील के अध्यक्ष मंत्री उपस्थित रहे।