मोहित की मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार, निकाला जुलूस

हरदा | चौबे कॉलोनी निवासी मोहित गौर ने रविवार रात दम तोड़ दिया। इधर, उसका अपहरण कर जंगल में ले जाकर बेरहमी से मारपीट करने वाले 3 आरोपी युनूस उर्फ कुट्ट, शाहरुख और नागेश को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। युनूस दोहरे हत्याकांड में शामिल रहा है। रविवार को पुलिस आरोपियों को जिला अस्पताल से न्यायालय तक पैदल लेकर पहुंची। आरोपी रास्ते भर कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहते चल रहे थे कि पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वारदात में शामिल 3 आरोपी विवेक, फैजान और हैमर फरार है। टीआई प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि आपराधियों का खौफ खत्म करने के लिए आरोपियों को पैदल निकाला गया।
अपहरण कर मारपीट की, लाइटर से दागा था पुलिस ने बताया कि मोहित गौर (26) एक इलेक्ट्रिक दुकान में काम करता है। वह 29 जून को सुबह 11 बजे गुर्जर बोर्डिंग के पास से दुकान जा रहा था। इसी दौरान दोहरे हत्याकांड के आरोपी युनूस ने साथियों के साथ मोहित का अपहरण कर लिया। उसे कार की डिक्की में बंद कर रहटगांव के जंगल ले गए ।
उसके साथ बेसबॉल के बेट, डंडे और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की। उसे लाइटर से दागा गया। इसके बाद शाम को कार की डिक्की में ठूंसकर मोहित को खाली पड़े रेलवे क्वार्टर लाए। यहां भी उसके साथ अधमरा होने तक मारपीट की। तीनों आरोपी मोहित पर एक लाख रुपए देने का दबाव बना रहे थे। आरोपी युनूस को उसके दोस्त शुभम से एक लाख
मोहित एमवाय में भर्ती था, किडनी में था इंफेक्शन
मोहित के साथ मारपीट 29 जून को हुई। डर की वजह से वह इलाज कराने की बजाए घर चला गया। असहनीय पीड़ा होने पर उसे 2 जुलाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजन इंदौर ले गए। मोहित के जीजा प्रवीण ने बताया कि उसकी किडनी व लिवर में इंफेक्शन था। उसे एमवाय में भर्ती कराया था। रविवार रात मोहित की मौत हो गई।
रुपए लेना था । इसी एक लाख रुपए देने का दबाव आरोपी मोहित पर बना रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों पर अपहरण करने, जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया।