दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ कर आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बीते कई महीने पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. बीते दिनों इस गैंग ने दिल्ली के एक कारोबारी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. गिरफ्तार आरोपियों में आनंद विहार फायरिंग मामले में फरार चल रहे दो आरोपी भी शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने ‘जून्टा गैंग’ के आठ शातिर शूटर्स को गिरफ्तार किया है. यह गैंग कनाडा में बैठे खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर गुरजंत सिंह उर्फ जून्टा के इशारे पर दिल्ली और हरियाणा में खौफ फैलाने काम कर रही थी. इस गिरोह के हाल ही में दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक व्यापारी के घर पर हुई गोलीबारी और पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में संलिप्त पाई गई थी. व्यापारी से मार्च में विदेश में बैठे गुरजंत सिंह ने अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल कर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी.

कारोबारी के घर पर की थी गोलीबारी

इसके बाद आठ अप्रैल को गिरोह के दो सदस्यों ने पीड़ित के आनंद विहार स्थित घर पर गोलीबारी की ताकि उस पर पैसे देने का दबाव बनाया जा सके. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शूटर, उन्हें मदद पहुंचाने वाले और हथियार मुहैया करने वाले लोग शामिल हैं. इनकी पहचान सुमित घंगस, राहुल घंगस, सौरभ, आशीष, रोहित कुमार, राहुल कश्यप, प्रीतपाल और दीपक उर्फ ​​गोला के रूप में हुई है, जो हरियाणा के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं.

सुमित घंगस ने किया था हैरान करने वाला खुलासा

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) संजय कुमार ने बताया कि दो मई को पुलिस ने अलीपुर इलाके में जीटी रोड के पास एक कैब को रोका और उसमें मौजूद सुमित घंगस को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 7.62 बोर के 45 कारतूस बरामद हुए. पुलिस की पूछताछ में सुमित ने खुलासा किया कि उसका छोटा भाई भाई राहुल घंगस गैंगस्टर गुरजंत सिंह के सीधे संपर्क में था और उसके निर्देश पर उसने आठ अप्रैल को गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगह छापेमारी कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.