छत्तीसगढ़ में ACB और EOW ने करी प्रदेश के 20 ठिकानों पर छापेमारी
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में राज्य के अलग-अलग इलाकों में 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में की गई छापेमारी
रायपुर, दुर्ग, भिलाई, आरंग समेत कई जिलों में छापेमारी की गई है. दोनों एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने इन जगहों पर दस्तावेज और सबूत खंगाले हैं, जो भारतमाला योजना में हुई अनियमितताओं से जुड़े हो सकते हैं.
क्या है भारतमाला परियोजना
भारतमाला परियोजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण सड़क विकास योजना है, जिसके तहत देशभर में सड़कों का निर्माण और विस्तार किया जा रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं. इन आरोपों के घेरे में कुछ अधिकारी और ठेकेदार बताए जा रहे हैं, जिन पर काम में लापरवाही और घोटाले का आरोप लगा है. जांच एजेंसियां अब इन पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही हैं.