हरदा- हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्या रुबीना अली के मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी छाया लोंगरे एवं रेड रिबन क्लब की सह प्रभारी अंकिता यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य जन स्वच्छता, महिला स्वास्थ्य तथा रक्तदान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य जन स्वच्छता, महिला स्वास्थ्य तथा रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां को दूर करने और रक्तदान करने हेतु युवाओं को प्रेरित किया गया।रक्तदान के पीछे बहुत ही भ्रांतियां हैं जैसे कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर होता है  रक्तदान से सर दर्द की समस्या रहती है संक्रमण का खतरा रहता है। परंतु डॉ अकबर अली ने कहा कि रक्तदान के पश्चात बनने वाला नया खून पहले से कही ज्यादा बेहतर होता है और शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है तथा नियमित रक्तदान से हृदय संबंधी स्वास्थ्य में काफी सुधार हो सकता है।शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के अलावा, रक्तदान करने से कई मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य लाभ भी हो सकते हैं।रक्तदान कर अनमोल जिंदगियों को बचाने में अहम योगदान दिया जा सकता है।रक्तदान अवश्य करना चाहिए।उक्त बातें डॉ अकबर अली ने अपने उदबोधन में कही।इसी क्रम में महिला स्वास्थ्य पर डॉ शैलजा महाजन (गायनोलॉजिस्ट) ने महिलाओं में होने वाली मासिक धर्म से संबंधित समस्याएं जैसे पीसीओडी एनीमिया आदि बीमारियों के बारे में जानकारी दी एवं उनसे बचने के लिए सुझाव साझा कर क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इससे अवगत कराया। इसके पश्चात जिला महिला बाल विकास अधिकारी रेखा गौर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास द्वारा हितग्राही समाज के कमजोर वर्ग, महिलाएं और बच्चे हैं, जिनके विकास व कल्याण के लिए कार्य करता हैं।इस अवसर पर डॉ विनेश मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का  संचालन सहायक प्रध्यापिका वाणी धार्मिक ने किया तथा कार्यक्रम में आये अतिथियों के प्रति आभर सहायक प्राध्यापिका सलोनी मालवीय ने किया। इस दौरान समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।