आनंद गौर हरदा पधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा  में प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित जिला स्तरीय अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के  पंचम दिवस शुक्रवार को भारतीय संस्कृति के लोकगीत विधा में समूह लोकगीत और एकल लोकगीत का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा  गणगौर झालरे, कबीर के दोहे, राजस्थानी, पंजाबी आदि संस्कृतियों के लोकगीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा, शासकीय महाविद्यालय टीमरनी और स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा  ने एकल गीत और समूह गीत  विधा में भाग लिया। लोकगीत विधा का सफल संचालन  डॉ दुर्गेश तेली के नेतृत्व में हुआ।  महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सीपी गुप्ता ने बताया की प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस हरदा की रेशमा एवम् समूह ने समूह गायन में प्रथम स्थान और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टिमरनी की हर्षिता एवम् समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार एकल गायन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टिमरनी हर्षिता ने प्रथम, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस हरदा की रेशमा मालवीय ने द्वितीय और शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा के दुर्गेश टेकाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत विधा का सफल संचालन  डॉ दुर्गेश तेली के नेतृत्व में हुआ।  कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी वीके विछोतिया, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राकेश परस्ते, डॉ संगीता बिले, डॉ धीरा शाह डॉ निर्मला डोंगरे,  डॉ रश्मि सिंह, डॉ सीपी गुप्ता, डॉ धर्मेंद्र कोरी, डॉ कैलाश सोलंकी, डॉ रवि व्यास, डॉ मीनाक्षी यादव, डॉ सुमित काशिव, डॉ दीपक मालाकार, डॉ प्रियंका राय, डॉ रविंद्र सोनपुरे, राजेश दीक्षित डॉ वंदना मगरदे डॉ पारसनाथ बेले अनिल कौशल लोकेंद्र पाटीदार मनीष परसाई डॉ राजेन्द्र नागले अंजली जिझौतिया प्रियंका चंदेल  आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन भारतीय ज्ञान परंपरा कार्यक्रम प्रभारी डॉ दीपिका सेठे द्वारा किया गया तथा मंच संचालन वसंत राजपूत द्वारा किया गया।