शासकीय भवन बना दारू पिने का अड्डा

आनंद गौर बालागांव । ग्राम बालागांव के माध्यमिक शाला के ग्राउंड के पीछे की बाउंड्री वॉल पूरी तरह टूट चुकी है जिसमें सामाजिक तत्व द्वारा रात में दारू एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हमारे द्वारा ग्राम पंचायत एवं उच्च लेवल पर लिखकर दे दिया गया है कुछ पुराने भवन है जो डिस्मेंटल होना है जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को लिखित में दे दिया गया है वही अभी स्कूलों की छुट्टी के दौरान सामाजिक तत्वों का नशा करना आम बात हो गई है वहीं कुछ आए दिन ऐसी हरकतें करते रहते हैं । स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हमारे यहां महिला स्टाफ है पीछे दीवार टूटी होने के कारण डर बना रहता है कि कोई शराब के नशे में सीधा ना आ जाए इसके लिए हम चाहते हैं कि दीवाल ना हो तो जाली वाली तार फेंसिंग कर दी जाए ।
सालों से टूटी पड़ी दीवाल नहीं दे रहे हैं जिम्मेदार ध्यान
कई सालों से है दीवाल टूटी पड़ी है मगर ग्राम पंचायत द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्राम पंचायत से बात की तो बताया गया कि डिस्मेंटल के लिए बिल्डिंग के बारे में लिखित में दे दिया गया है डिस्मेंटल होने के बाद एक साथ बाउंड्री वॉल किया जाएगा ।
इंनका कहना
हमारे द्वारा ग्राम पंचायत एवं हमारे विभाग के अधिकारियों को लिखित में दे दिया गया है कुछ पुराने बिल्डिंग डिस्मेंटल होना है इसके बारे में भी लिखित में दे दिया गया है
जी एल सिसोदिया
शासकीय माध्यमिक शाला बालागांव
वैकल्पिक व्यवस्था में जाली वाली तार फेंसिंग की जाएगी पुरानी बिल्डिंग डिस्मेंटल होना है इसके बाद बाउंड्री वॉल के लिए एस्टीमेट बनाकर बाउंड्री वॉल कराई जाएगी बिल्डिंग टेस्ट मेंटल के लिए पीडब्ल्यूडी को लिखित में दे दिया गया हैं
अमित सैनी
ग्राम पंचायत सचिव बालागांव