हरदा । नगर परिषद सिराली की बैठक  आयोजित की गई थी किन्तु गणपूर्ति के अभाव में स्थगित की गई थी। आज दिनांक 27 मार्च 2025 को नगर परिषद का साधारण बैठक का आयोजन नगर परिषद् सभा कक्ष में किया गया था जिसमें बजट सहित विभिन्न 6 विषय सहित कुल सात विषय परिषद में विचार निर्णय हेतु प्रस्तावित किए गए थे जिसमें सर्वप्रथम नगर परिषद द्वारा वितीय वर्ष 2025 26 का अनुमानित आय व्यय बजट पर चर्चा की गई साथ ही वास्तविक बजट वर्ष 2024 25 पर विचार विमर्श कर परिषद द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वर्ष 25-26 में विभिन्न मदों में आय राशि 505026031 के विरुद्ध व्यय राशि 504932600, तथा बचत राशि 93431 का प्रावधान किया गया इस प्रकार बजट वर्ष 2025-26 में विभिन्न निर्माण विकास कार्यों के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित अमृत 2.0 योजना वाटर बॉडी योजना एवं अन्य विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्माण विकास कार्यों को प्रावधानित कर प्रस्तावित किया गया है साथ ही निकाय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी के वेतन भत्तों के साथ-साथ विद्युत बिल पेयजल व्यवस्था अग्निशमन व्यवस्था जलप्रदाय व्यवस्था साफ-सफाई व्यवस्था आदि में राशियों का प्रावधान किया गया है वर्ष 25 26 में शासन द्वारा संचालित योजना अमृत 2.0 अंतर्गत 9 करोड़ का प्रावधान किया गया है लीक्वीडवेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का 4 करोड़ का प्रावधान किया गया है अमृत 2.0 अंतर्गत वाटर बॉडी पार्क वाटर सप्लाई 8 करोड़ का प्रावधान किया गया एमआरएफ सेंटर में 80 लाख का प्रावधान किया गया मुख्यमंत्री कायाकल्प अभियान अंतर्गत 50 लाख का प्रावधान किया गया तथा शहर के सभी सौंदरीकरण कार्यों के साथ-साथ सड़क नाली एवं वर्षा जल की निकासी हेतु नालों को निर्माण एवं अन्य निर्माण विकास कार्य का प्रावधानित किया जाकर बजट परिषद द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया है बजट बैठक में साथ ही अन्य 6 विषय पर भी परिषद द्वारा निर्णय लिए जाकर स्वीकृत किए गए परिषद की बैठक में अध्यक्ष नगर परिषद  अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल द्वारा बताया कि इस वर्ष 25-26 का बजट शहर विकास को लेकर एवं ध्यान रखकर प्रस्तावित किया गया है जिसमें विभिन्न निर्माण विकास कार्य के साथ-साथ सौंदयीकरण प्रस्तावित है एवं शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाऐ भी सम्मिलित है। परिषद की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष अनीता कैलाश चंद्र अग्रवाल उपाध्यक्ष  सचिन श्याम बुचा वार्ड पार्षद  पायल भोलाशंकर कुशवाह वार्ड क्रमाक 9 पार्षद  सुलोचना शिवदास गुर्जर वार्ड क्रमाक 6  रेखा नारायण बांके वार्ड क्रमाक 12  राहुल शाह वार्ड क्रमाक 11 पार्षद बहादुर सिंह राजपूत वार्ड क्रमाक 13 के एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी  राहुल शर्मा उपयंत्री  गजेन्द्र सुरजुसे प्रभारी लेखपाल शेर सिंह बटटी हरिओम गौर योगेश ढोके  सौरभ कुशवाह  रवीन्द्र चावडा आदि उपस्थित थे।