मोबाईल को बेचने और खरीदने वाले गिरोह को पकड़ा

हरदा । पुलिस स्टाफ द्वारा पपिंजन ग्राउण्ड फाईल वार्ड हरदा में कुल 06 लोगो को घेराबंदी कर पकड़ा जिनके नाम। रवि पिता तस्तगिर सिलारे जाति पारधी उम्र 40 साल निवासी झिरी गुठानिया रहटगांव हरदा, 2. दीपक पिता दिनेश चौहान जाति पारधी उम्म्र 19 साल निवासी ग्राम झीरी गुठानिया रहटगाव हरदा, 3 धर्मवीर उर्फ पिल्ला पिता अशोक कुमार सोलंकी जाति पारधी उम्र 18 साल निवासी ग्राम कोट-मुगालिया सुखी सेवनिया भोपाल, 4. मर्द पिता शिवा शिंदे जाति पारधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम वैरागढ़ जिला बुलढाना महाराष्ट्र. 5. विराट उर्फ हीरासिंह पिता अशोक कुमार सोलंकी जाति पारधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोट-मुगालिया सुखी सेवनिया भोपाल एवं 6 रविउल शेख पिता मुस्ताक शेख जाति खोटाई बंगाली उम्र 32 साल निवासी ग्राम खश्चंदपुर हाजीनगर पश्चिम बंगाल का होना बताया पूछताछ करने पर बताया कि रवि सिलारे, मर्द शिंदे, विराट उर्फ हीरासिंह सोलंकी, धर्मवीर उर्फ पिल्ला सोलकी, दीपक चौहान सभी जाति पारधी मिलकर ट्रेन, बस, मार्केट व जुलुस मे लोगों की जेब बैग व पास से मोबाईल चोरी कर पश्चिम बंगाल के साधी रविउल को बेचने का काम करते है।। पिछले कई महिनो से ये सभी मिलकर मोवाईल चोरी कर रविउल को वैचते आ रहे है रवि सभी से चोरी के मोबाईल इकड्डे रखता है जो रविउल ने रवि सिराले से खरीद कर पश्चिम बंगाल में जाकर बेचना बताया पहले भी 04-05 बार हरदा आकर रवि से मोबाईल खरीदने की बात उजागर हुई है, घटना के दिन भी चोरी के मोबाईल खरीदने के काम से हरदा आया था, उक्त चोरी के मोबाईल रवि सिलारे ने उसके पास रखे बैग में रखे होना बताया जो आरोपी रवि सिलारे की निशादेही पर उसके बैग से 04 मोबाईल मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत साक्षियों के समक्ष जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 317(2), 317 (4) बीएनएस के अंतर्गत पाया जाने से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जप्त मोबाईल का विवरण:-
1. ओप्पो A55 ΙΜΕΙ ΝΟ, 869577048452772, 869577048452764
2. वीवो IMEI ΝΟ. 863718065179270, 863718065179262
3. रेडमी IMΕΙ ΝΟ। 863045042189432, 863045042189440
4. रेडमी आईएमईआई ΝΟ। 863716059516986, 863716059516994
नाम आरोपीगण
1. रवि पिता तस्तगिर सिलारे जाति पारधी उम्र 40 साल निवासी झिरी गुठानिया रहटगांव जिला हरदा
2. दीपक पिता दिनेश चौहान जाति पारधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम झिरी गुठानिया रहटगाब जिला हरदा,
3. धर्मवीर उर्फ पिल्ला पिता अशोक कुमार सोलंकी जाति पारधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम कोट-मुगालिया सुखी सेवनिया भोपाल,
4. मर्द पिता शिवा शिंदे जाति पारधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम वैरागढ़ जिला बुलढाना महाराष्ट्र.
5. विराट उर्फ हीरासिंह पिता अशोक कुमार सोलंकी जाति पारधी उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोट-मुगालिया सुखीसेवनिया भोपाल एवं
6. रविउल शेख पिता मुस्ताक शेख जाति खोटाई बगाली उम्र 32 साल निवासी ग्राम खश्वदपुर, हाजीनगर, पश्चिम बगाल
सराहनीय भूमिकाः आरोपीगणों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य मे निरीक्षक प्रहलादसिंह मर्सकोले थाना प्रभारी
कोतवाली हरदा, सउनि महेश कुमार पासी, प्रआर तुषार, प्रआर, दुर्गेश, प्रआर, शैलेन्द्र, प्रआर. कमलेश कुमार, प्रआर, करण साहू, प्रआर दीपक गौर, आर, वरिन्द्र राजपूत, आर. रामनरेश, आर दीपक बरकडे, मआर. विजयलक्ष्मी थाना कोतवाली हरदा आर. कमलेश, आर, मनोज, आर. लोकेश सायबर सेल हरदा, सैनिक सूरज, सैनिक संतोष ओझा थाना कोतवाली हरदा, की सराहनीय भूमिका रही।