मुरूम के अवैध उत्खनन में शामिल डम्पर जप्त

हरदा । 10 जुलाई 2025/ कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम की कार्यवाही जारी है। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को खनिज विभाग के दल ने ग्राम हीरापुर मे खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच की। जांच के दौरान पोकलेन मशीन द्वारा मुरम का अवैध खनन किया जाना पाया गया। जांच के समय मौके पर डम्पर नम्बर एमपी 08 जीए 2799 मुरम से भरा पाया गया, जिसे जप्त कर थाना हंडिया में खड़ा किया गया है। प्रकरण मे गौण खनिज नियमों के तहत कार्यवाही प्रस्तावित जावेगी।