शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा

शराब पीकर वाहन चलाने पर यातायात पुलिस ने चालक पर दर्ज किया प्रकरण
माननीय न्यायालय द्वारा किया चालक पर किया 10000/- रुपये का जुर्माना ।
यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात पुलिस द्वारा सतत चालानी कार्यवाही की जा रही है । वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस द्वारा आयशर ट्रक क्रमांक RJ25GA6935 के चालक महेन्द्र राजपूत पिता प्रहलाद राजपूत शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया चालक का ब्रीथ एनालाईजर मशीन से परिक्षण किया गया चालक द्वारा शराब के नशे में होने की पुष्टि होने पर चालक पर धारा 185 एमव्हीएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा चालक पर 10000/- रूपये जुर्माना लगाया गया । यातायात पुलिस द्वारा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 21 चालकों पर चालन कर 7200 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया । प्रभारी थाना यातायात संदीप सुनेश द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करें। शराब के नशे में वाहन चलाना न केवल स्वयं के लिए बल्कि अन्य राहगीरों के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।