सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक स्टेटस डालने वाला आरोपी गिरफ्तार, एसडीएम कोर्ट में पेश

कांवड़ियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी पकड़ा गया, शांति भंग करने के प्रयास पर केस दर्ज

हरदा । टिमरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर धार्मिक भावना को आहत करने वाली पोस्ट डालने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार, अनिकेत किरार पिता जमना प्रसाद किरार निवासी ग्राम उंद्राकच्छ ने थाना टिमरनी में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि युनुश शाह निवासी टिमरनी द्वारा कांवड़ियों को लेकर आपत्तिजनक भाषा जैसे "बेरोजगार, चोर, नशेड़ी, गुंडे, बदमाश" आदि शब्दों का उपयोग कर एक व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया गया। इस पोस्ट से हिन्दू धर्म एवं धार्मिक यात्रा से जुड़े जनमानस की भावनाएं आहत हुईं।
अनिकेत के साथ विकाश शर्मा, भवानी राजपूत, संजय दुबे (धौलपुर कला) एवं ऋषि चंदेल (टिमरनी) ने भी उक्त स्टेट्स को धार्मिक उन्माद फैलाने वाला बताते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युनुश शाह के विरुद्ध थाना टिमरनी में अपराध क्रमांक 380/25 अंतर्गत धारा 223, 353(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इस्तगाशा क्रमांक 93/25 धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी युनुष पिता याकुब शाह (उम्र 48 वर्ष), वार्ड क्रमांक 15, टिमरनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी के साथ करें। धर्म, संप्रदाय या समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना न सिर्फ सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह कानूनी अपराध भी है, जिस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।