नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो वर्तमान में राजधानी में यातायात का सबसे सुगम साधन है. मेट्रो प्रबंधन भी लगातार यात्रियों की सुविधा अनुसार मेट्रो सेवाओं के समय में परिवर्तन करता रहता है. इसी कड़ी में डीएमआरसी ने रविवार, 25 मई को सिविल सर्विसेज पीटी की परीक्षा के चलते संचालन के समय में परिवर्तन किए हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोर्टेशन (DMRC) से मिली सूचना के अनुसार, पिंक लाइन (लाइन-7), मैजेंटा लाइन (लाइन-8) और ग्रे लाइन (लाइन 9) के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 7 बजे के बजाए 6 बजे शुरू की जाएंगी. दअरसल, रविवार यानी 25 मई, को सिविल सर्विसेज पीटी की परीक्षा होनी हैं. अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे में किसी असुविधा का सामना न हो इसलिए DMRC ने संचालन समय सारणी में बदलाव किए हैं.

इन लाइनों पर समय से पहले दौड़ेगी मेट्रो

पिंक लाइन पर मौजूद मजलिस पार्क से शिवविहार के बीच रविवार सुबह 6 बजे से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. वहीं मैजेंटा लाइन के जनकपुरी से लेकर बोटैनिकल गार्डन तक भी सुबह 6 बजे मेट्रो की यात्रा सेवा शुरू हो जाएगी. हालांकि मैजेंटा लाइन के कृष्णा पार्क पर मेट्रो का संचालन सुबह 5:30 बजे शुरू होगा. इसके अलावा मेट्रो की ग्रे लाइन पर मौजूद धांसा बस स्टॉप स्टेशन से भी सुबह 6 बजे मेट्रो यात्रा सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा. सामान्य दिनों में यह संचालन रविवार के दिन सुबह 7 बजे शुरू होता है.