शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी में 'दाना पानी अभियान' का आयोजन

आनंद गौर भुआणा की माटी
हरदा । शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी में ईको क्लब द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत 'दाना पानी अभियान' चलाया गया। यह अभियान गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पानी और आहार की व्यवस्था करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, ताकि पक्षियों को इस कठिन मौसम में आवश्यक जल और आहार मिल सके। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे के जैन ने विद्यार्थियों को इस अभियान के महत्व और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता के बारे में बताया। ईको क्लब नोडल अधिकारी सादिया पटेल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें यह सिखाते हैं कि छोटे-छोटे प्रयासों से हम बड़े बदलाव ला सकते हैं, और इससे हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता है। इस अभियान में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर सकोरे बांधे और उनमें पानी तथा दाना भरने का कार्य किया। यह कदम पक्षियों के जीवन को संजीवनी देने के साथ-साथ, विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व का अहसास भी दिलाता है।
ईको क्लब के इस प्रयास ने न केवल पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा प्रदान किया, बल्कि विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय को पर्यावरणीय जागरूकता के प्रति प्रेरित भी किया। महाविद्यालय के
यह अभियान महाविद्यालय के विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व की भावना को भी जागृत करता है और यह संदेश देता है कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाने चाहिए। इस दौरान ईको क्लब के विद्यार्थी माधुरी,रेणुका, कीर्ति, महक, शीतल,निशांत, श्री कृष्णा, गौरव, आयुष, सुमित आदि मौजूद रहे।