विक्रमोत्सव-2025 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

हरदा । नववर्ष प्रतिपदा, विक्रम सम्वत् 2082 के शुभारंभ अवसर पर रविवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में "विक्रमोत्सव-2025" कार्यक्रम" आयोजित किया गया। इस अवसर पर भोपाल की आहान शिक्षा, संस्कृति एवं समाज सेवा समिति
के कलाकारों द्वारा शोभा चटर्जी के निर्देशन में सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित नाटक का मंचन भी हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला पंचायत की सीईओ सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया और नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल ने उपस्थित सभी नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में ‘‘भारत का नववर्ष विक्रम संवत’’ पुस्तिका का वितरण भी किया गया।